MP: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इंजीनियर को रंगे हाथ 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 20, 2021
lokayukt police indore

भोपाल: आज सुबह हबीबगंज स्टेशन के पास कुछ पुलिसकर्मी अचानक सक्रीय हो गए। ऐसे में इन्होने एक व्यक्ति को पकड़ा है। दरअसल, सादी वर्दी में आए ये पुलिसवाले जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक रिश्वतखोर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

बता दे, लोकायुक्त पुलिस ने एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन को रिश्वत लेते पकड़ा। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से 3 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ ऋषभ कुमार जैन को पकड़ा गया है। जैन ने सिवनी जिले में अस्पताल निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में जबलपुर के ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त टीम ने जैन से 2 लाख नगद एवं एक लाख का चैक बरामद किया है।