सांसद और विधायक द्वारा स्वीपिंग मशीन में की गई सवारी, नेकी की दीवार पर किया कपड़ों का दान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसके लिये शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है।

इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के तहत आओ करे स्वच्छता की सवारी कार्यक्रम के साथ ही सडक सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत जो आपके पास अधिक है वो नेकी की दीवार पर लाए कार्यक्रम सुबह आदर्श रोड ग्रेटर कैलाश रोड में सांसद शंकर लालवानी, विधायक  महेन्द्र हार्डिया, पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा, पूर्व पार्षद प्रणव मंडल, कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी हरि नारायण मिश्र, प्रभारी आयुक्त  एसकृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त संदीप सोनी, आदर्श रोड ग्रेट कैलाश रोड क्षेत्र के मार्केट के व्यापारियो व नागरिको की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत आओ करें स्वच्छता की सवारी के तहत सांसद एवं विधायक द्वारा स्वीपिंग मशीन में सवारी कि गई तथा अतिथियों ने भी किया नेकी की दीवार पर कपड़ों का दान किया गया। विदित हो कि नगर निगम इंदौर द्वारा 26 से अधिक स्वीपिंग मशीन के माध्यम से शहर की सड़कों की सफाई का कार्य प्रतिदिन किया जाता है। यह मशीन किस प्रकार से कार्य करती है इसकी कार्यप्रणाली को देखने के उद्देश्य से आज अतिथियों को स्वच्छता की सवारी कराई गई।

इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत आओ करे स्वच्छता की सवारी कार्यक्रम, सडक सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम भी आयोजित गया। इस अवसर पर नौशाद बैंड द्वारा स्वच्छता एंथम की प्रस्तुति दी गई। विदित हो कि बैंड एसोसिएशन द्वारा जहां पर भी प्रस्तुति दी जाएगी वहां पर स्वच्छता एंथम गाया जाएगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर आज अतिथियों द्वारा नौशाद बैंड के समस्त आर्टिस्ट का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

स्वच्छता अभियान के साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु नियमों के पालन के उद्देश्य ट्रैफिक रेली को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय नागरिको के साथ ही व्यापारियो की उपस्थिति में 6 बिन पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुति, आस संस्था के बच्चो द्वारा स्वच्छता डांस के साथ सेल्फ डिफेंस प्ले, अतिथियो द्वारा प्लास्टिक के बदले थैले का वितरण, जुम्बा परफामेंस, अतिथियो एवं रहवासियो द्वारा नेकी की दीवार पर कपडे का दान, इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा लाईव डांस परफामेंस भी किया गया ।