MP: लाखों रुपए की धोखाधड़ी में फंसे सहारा प्रमुख सहित 6 लोग, केस दर्ज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 27, 2021

रतलाम जिले की आलोट थाना पुलिस ने आज सहारा इंडिया कंपनी के प्रमुख सुब्रत राय सहारा के साथ 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये मामला आलोट के एक निवेशकर्ता के साथ 2 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का है। ऐसे में इसको लेकर आलोट पुलिस का कहना है कि विक्रमगढ आलोट निवासी बंकटलाल पिता रमेशचंद्र सेठिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 अगस्त 2012 से अब तक सहारा इंडिया में उनसे 2 लाख 68 हजार 700 रुपये योजनाबद्ध तरीके से निवेश करवाए गए लेकिन बाद में रुपये नही लौटाए। ऐसे में आलोट पुलिस ने सहारा के संस्थापक अध्यक्ष सुब्रतराय सहारा व सहारा इंडिया से जुड़े 6लोगों के खिलाफ धारा 420 भादवि एवं म.प्र.निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 (1) के तहत केस दर्ज किया है।