55 हजार से अधिक स्टूडेंट्स..4500 के करीब स्टाफ, ये है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 5, 2024

स्कूली शिक्षा बच्चों की प्रारंभिक जड़ों को मजबूत करती है. ऐसे में सभी पेरेंट्स बच्चों को अच्छे स्कूलों में दाखिला करवाते है. भारत देश में भी बड़े बड़े स्कूल है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा विद्यालय कौन सा है. तो चलिए मै आपको बताता हूं. दें कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल हमारे देश भारत में ही है और दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

आपको बता दें यह स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है. इस विद्यालय का नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल है. बता दें यह भारत में स्थित एक को-एजुकेशन इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल है. इसकी स्थापना 1959 में डॉ. भार्गवी देवी और डॉ. जगदीश गांधी ने की थी. सिटी मोंटेसरी स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा विद्यालय है, जिसमें 55,000 से अधिक छात्र और 4,500 कर्मचारी हैं.

इस स्कूल में बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने और विकसित होने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस स्कूल ने अपने सिलेबस में साइंस, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, सोशल साइंस और आर्ट को शामिल किया है. सीएमएस स्पोर्ट्स, संगीत और नाटक सहित विभिन्न को करिकुलर एक्टिविटी की भी पेशकश करता है.

इतना ही नही सीएमएस को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. 1993 में, इसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन से शिक्षा के लिए पांचवां इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला था. वर्ष 2002 में, इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे बड़े विद्यालय के रूप में मान्यता दी गई थी.

इस विद्यालय से पढ़ने वाले छात्र इसके पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, से लेकर सरकार और मनोरंजन शामिल हैं.इस स्कूल से देश भर के बड़े उद्योगपति फिल्म स्टार नेताओं के बच्चे पढ़ाई करतें है.।