Monsoon in MP: झाबुआ, खरगोन, बड़वानी सहित इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 11, 2021
heavy rain

अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश में आज यानी रविवार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर एवं नीमच में भारी वर्षा की चेतावनी भी दी गई है।

साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार-मंगलवार को शहडोल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, एवं इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात होगी। इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

Monsoon in MP: झाबुआ, खरगोन, बड़वानी सहित इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

गौरतलब है कि शनिवार को शाम साढ़े चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक पुराने भोपाल शहर में चार घंटे में 35 .5 मिलीमीटर ( लगभग डेढ़ इंच) बारिश हुई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में उत्तरपश्चिमी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ बना हुआ है। ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ विदर्भ से होकर गुजर रहा है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इन चार वेदर सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना है।