राजस्थान से मानसून की विदाई जल्द, जाने से पहले इन इलाकों में होगी बारिश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 25, 2020

जयपुर। राजस्थान में कई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद अब आखिरकार यहां से मानसून जाने की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28 सितंबर से राजस्थान के पश्चिमी भू-भाग से इसकी शुरुआत होगी और उसके अगले तीन चार दिनों में मानसून पूरे प्रदेश से विदा हो जाएगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 28 सितंबर से मानसून की पश्चिमी राजस्थान से विदाई को लेकर फेवरेबल कंडीशन बन रही है। 28 सितंबर से उत्तरी भारत के कई इलाकों में शुष्क मौसम होने लगेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभाग से इसकी शुरुआत हो सकती हैै।

राजस्थान से मानसून की विदाई जल्द, जाने से पहले इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो विदाई से पहले राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह के दौरान पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग में 26 सितंबर को आसमान में हल्की बारिश के आसार है।

इसके अलावा गंगानगर और हनुमानगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं उदयपुर संभाग में भी अगले एक दो दिन में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 24 जून को मानसून का प्रवेश हुआ था। जिसके बाद जुलाई में कम बारिश हुई। लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में हुई बारिश ने उसकी पूरी भरपाई कर दी। इसलिए इस साल राज्य में सामान्य स्थिति बनी रही।