जिले की 4 लाख 50 हजार 436 लाड़ली बहनों के खातों में एक मार्च को आयेंगे पैसे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 27, 2024

इंदौर 27 फ़रवरी 2024। इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत इंदौर जिले में कुल 4 लाख 50 हजार 436 लाड़ली बहनों को लाभांवित किया जा रहा है। इन बहनों के खातों में 1250 रुपये के मान से एक मार्च को राशि जमा होगी। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि भुगतान हेतु कुल राशि 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार 700 रुपये के भुगतान आदेश पोर्टल पर बनाकर डिजिटल हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।