इंदौर कल रात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग स्थल पर बनाए जा रहे कोविड सेंटर का दौरा किया, उनके साथ प्रदेश वार्ताकार जे पी मूलचंदानी, सेंटर प्रभारी विवेक श्रोत्रिय भी थे स्थल पर वर्तमान में लगभग 600 बेड की व्यवस्था हो चुकी है, व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर चल रही है, 2000 लोगो तक यहां पर व्यवस्थाएं होगी इमरजेंसी होने पर यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होगी।
![मोघे ने किया राधास्वामी सत्संग स्थल कोविड सेंटर स्थान का दौरा 8](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/04/02e5a4ed-f64b-48de-8a76-c59ad30094c5.jpg)
वही एक छोटा आईसीयू भी बनाया गया है जो विकट परिस्थितियों में मरीज के लिए उपलब्ध रहेगा बहुत इमरजेंसी होने पर मरीज को यहां से शिफ्ट किया जा सकता है।यह कोविड-सेंटर उन लोगो के लिए होगा जो परिस्थिति वश होम आइसोलेशन में नहीं रह पा रहे हैं वह यहां पर आकर भर्ती होकर संक्रमण की दवाइयां चालू कर सकेंगे।
मोघे ने राधा स्वामी सत्संग समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान कोरोनावायरस की जो स्थिति बनी है इस समिति के समान सभी सामाजिक संस्थाओं को अब आगे आना होगा व समाज के लोगों की मदद करने की आवश्यकता है। सरकार अपनी भरसक कोशिश कर रही है परंतु इस काल की आवश्यकता है कि हम सबको मिलकर आगे आना होगा।
मोघे ने कहा कि जहां तक रेमडेसीविर इंजेक्शन का सवाल है केंद्रीय स्तर पर विस्तार से उनकी बात हो चुकी है सोमवार तक केंद्र सरकार इस पर ठोस निर्णय लेगी ऐसा लगता है उसके बाद काफी कुछ स्थितियां ठीक हो जाएगी। उक्त जानकारी प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी
ने दी।