रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, 200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू LPG सिलेंडर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 29, 2023

रक्षाबंधन से पहले केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। बता दें कि, लगातार गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के बीच अब बड़ी कटौती देखने को मिली है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹200 कम कर दिए गए हैं। आम जनता के लिए केंद्र की यह बड़ी सौगात हैं।

बता दें कि, मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें 200 रुपये सस्ती होंगी। गौरतलब है कि, उज्ज्वला योजना के अलावा अन्य लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है।

उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। जानकारी के लिए बता दे कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जिसके बाद से निरंतर अब तक उज्ज्वला योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसका लाभ आज देश के करोड़ों परिवार उठा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, उज्ज्वला योजना के तहत 1 साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं, जिन पर सब्सिडी भी मिलती है। महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में परिवर्तन किया जाता है। अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी।

वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये,कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था। केंद्र के स्पेशल के बाद अब देश के करोड़ों परिवार को बड़ा लाभ मिलने वाला है रक्षाबंधन से पहले यह केंद्र सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा भी कहा जा सकता है। बता दें कि, गैस सिलेंडर के दाम लोगों की जेब पर बड़ा असर डालती हैं।