अब भारत में भी लॉन्च हो सकती है मॉडर्ना की वैक्सीन, TATA ग्रुप देगा साथ!

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2021

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब हमारे देश में दो-दो वेक्सीन तैयार हो चुकी है। जिसके बाद अब खबर सामने आरही है कि, टाटा ग्रुप भारत में मॉर्डना कंपनी के कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए बातचीत कर रहा है। यह बातचीत कारगर हुई तो भारत में लोगों को कोविड टीके का तीसरा विकल्प मिल सकता है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

बता दे कि, अभी भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार Covishield और भारत बायोटेक के द्वारा तैयार वैक्सीन Covaxin को मान्यता दी है।
वही इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, टाटा समूह की हेल्थकेयर कंपनी टाटा मेडिकल ऐंड डायग्नोस्ट‍िक्स (TataMD) भारत में कोविड-टीके को लॉन्च करने के लिए अमेरिकी कंपनी मॉर्डना से बातचीत में लगी है। हालांकि अभी कंपनी ने इस खबर पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। वही इस साल 16 जनवरी से ही देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में 16 जनवरी को हेल्थवर्कर्स और अन्य फ्रंट वर्कर्स को टीका दिया गया है।

सरकारी मानकों ने बताया कि, किसी विदेशी टीका कंपनी को भारत में मंजूरी हासिल करने के लिए भारतीय वालंटियर के साथ फेज-3 का ट्रायल करना होगा। तो टाटा अगर भारत में टीका उतारना चाहती है तो उसे केंद्र सरकार की संस्था वैज्ञानिक एवं औद्योग‍िक अनुसंधान परिषद (CSIR) के साथ मिलकर भारत में मॉडर्ना के टीके का ट्रायल करना पड़ेगा।

आपको बता दे कि, mRNA पर आधारित मॉर्डना के टीके की प्रभावशीलता दर 94.1 फीसदी बताई जा रही है। साथ ही इस वैक्सीन को अमेरिका के अलावा कनाडा और ब्रिटेन में भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देदी गई है। यह टीका माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखने पर करीब 6 महीने तक उपयोगी रहता है। वही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडर्ना के टीके से एलर्जिक रिएक्शन भी बहुत कम हुए हैं। सीरम ने कोविशील्ड Covishield का विकास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर किया है।