‘मॉडर्ना’ का पंजाब सरकार को टीका देने से इनकार..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 23, 2021

नई दिल्ली : देशभर में फ़ैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियन के बीच पंजाब सरकार को एक बड़ा झटका मिला है। जी हाँ, आपको बता दे कि कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी मॉडर्ना ने टीके खरीदने के पंजाब सरकार के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। यह जानकारी रविवार को टीके के लिए राज्य के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि मॉडर्ना ने अपनी नीति का हवाला देते हुए राज्य सरकार को टीके भेजने से इनकार कर दिया है।

मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी केवल केंद्र के साथ ही सौदा कर सकती है न कि किसी राज्य सरकार या निजी पार्टियों के साथ। बयान के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से निर्देश मिलने के बाद राज्य ने स्पुतनिक वी, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के लिए कंपनियों से संपर्क किया था।

उनका कहना है कि पंजाब में तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। ऐसे में बात की जाए राज्य को भारत सरकार से मिली वैक्सीन खुराण की तो अभी तक 44 लाख से भी कम वैक्सीन की खुराक मिली है।