लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता हुई लागू, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 16, 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की

इंदौर 16 मार्च, 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां लोकसभा निर्वाचन को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन संबंधी नियम और निर्देशों, प्रतिबंधात्मक आदेशों, निर्वाचन कार्यक्रम, निर्वाचन प्रक्रिया आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी से आग्रह किया कि वे आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्वाचन संबंधी नियम और निर्देशों तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करने की अपील भी की।

लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता हुई लागू, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई

बैठक में निर्वाचन संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि बगैर अनुमति के किसी भी तरह के धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस, आमसभा आदि आयोजन अब नहीं हो पायेंगे। आयोजनों के लिये विधिवत अनुमति लेना होगी। अनुमति देने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तत्काल ही अनुमति देने की व्यवस्था की जायेगी। अधिकतम 24 घंटे में अनुमति मिल जाये, यह सुनिश्चित किया जाये। किसी को भी अनुमति के लिये परेशान नहीं होना पड़े। बैठक में बताया गया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का भी कड़ाई से पालन कराया जायेगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील मेहता, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 13 हजार 191 मतदाता है। इनमें 12 लाख 68 हजार 93 पुरूष तथा 12 लाख 45 हजार एक महिला और 97 थर्ड जेंडर मतदाता है। धार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 82 हजार 560 मतदाता है। इनमें एक लाख 43 हजार 73 पुरूष, एक लाख 39 हजार 482 महिला तथा 5 थर्ड जेंडर मतदाता है। इस तरह इंदौर जिले में कुल 27 लाख 95 हजार 751 मतदाता है। इनमें 14 लाख 11 हजार 166 पुरूष, 13 लाख 84 हजार 483 महिला और 102 थर्ड जेंडर मतदाता है।