सभी इंदौरवासियों को मेरा नमस्कार,
आप सभी को एक बार फिर से होली की बहुत बहुत बधाई। जैसा कि आप सभी को पता चल गया होगा कि भाजपा सरकार और इंदौर प्रशासन ने मिलकर 1 अप्रैल से हर घर पर जल कर,कचरा कर, दौगुना कर दिया है और सीवरेज लाइन कर। फीकल सेप्टेज कर। जैसे नए टैक्स हम पर थोप दिए। आज हर परिवार कोरोना से परेशान है हर परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। बच्चों की फीस तक नही भर पा रहे। दो वक्त के राशन की व्यवस्था में हर मध्यमवर्गीय परिवार लगा हुआ है।
![इंदौर की जनता से विधायक संजय शुक्ला की अपील, कहा- बढ़ते टैक्स का करें विरोध 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/07/sanjay-shukla.jpg)
ऐसे समय पर ये अतिरिक्त कर बढ़ाना हर मध्यमवर्गीय परिवार के साथ अन्याय है इसका हम सब मिलकर विरोध करे। कोरोना को देखते हुए मेरा पूरे इंदौर के परिवार से निवेदन है आप स्वयं इस टैक्स के विरोध का वीडियो बनाकर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर सोशल मीडिया पर डाले और अपने पड़ोसियों से रिश्तेदारों से भी डलवाये और मेरे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर भी टैग करे इसके माध्यम से पहली बार इंदौर की जनता खुद अपना विरोध दर्ज करवाएगी और इस निरंकुश सरकार को अपना लगान वापस लेने पर मजबूर कर देगी। तो आप सब दीजिये मेरा साथ बनाइए अपना विरोध का वीडियो और दीजिये इस जनविरोधी गूँगी बहरी सरकार को अपना संदेश।