गोंडा: पुलिस ने छुड़ाया अगवा बच्चा, बदमाशों से मुठभेड़ की खबर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2020
gonda case

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में अगवा किए गए व्यापारी के पोते को पुलिस ने सकुशल छुडा लिया है। इसके साथ ही चार करोड़ की फिरौती मांगने वाली लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है।

खबर है कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस और गुंडों के बेच मुठभेड़ भी हुई है। सकुशल रिहाई कराने वाली एसटीएफ की टीम को सरकार ने दो लाख का इनाम दिया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की भी खबर है।

गोंडा: पुलिस ने छुड़ाया अगवा बच्चा, बदमाशों से मुठभेड़ की खबर

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं। सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है। अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. इस घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार हैं। मुख्य अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चारों अपराधियों का विवरण इस प्रकार है। पहले अपराधी का नाम सूरज पांडे है जो राजेंद्र पांडे का पुत्र है और शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का रहने वाला है.। दूसरा अपराधी छवि पांडे है जो शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का निवासी है। तीसरे अपराधी का नाम उमेश यादव है जो रमाशंकर यादव का बेटा है और सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है। चौथा अपराधी दीपू कश्यप है जो राम नरेश कश्यप का बेटा है और सोनवारा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंडा का निवासी है।