गृह मंत्रालय ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का लाइसेंस किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये कार्रवाई

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 1, 2023

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ थिंक-टैंक का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया है। बता दे कि, पिछले साल सितंबर में सीपीआर और ऑक्सफैम इंडिया पर इनकम टैक्स सर्वे के बाद लाइसेंस की जांच चल रही थी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर इस एनजीओ की अध्यक्ष और सीईओ हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीपीआर पर इनकम टैक्स सर्च की फाइंडिंग के बाद एफसीआरए लाइसेंस सस्पेंड हुआ है। सीपीआर पिछले साल सितंबर में आयकर सर्वेक्षण और ऑक्सफैम इंडिया के बाद जांच के दायरे में था। मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर को 2017 में सीपीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Also Read – रानू मंडल ने एक बार फिर उड़ाया स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मजाक, यूजर्स ने जमकर ली क्लास, वीडियो वायरल

आयकर (आईटी) विभाग की ओर से सीपीआर परिसर में सर्वेक्षण किए जाने के महीनों बाद गृह मंत्रालय ने ये एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा थिंक टैंक का एफसीआरए लाइसेंस पिछले हफ्ते निलंबित कर दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, सीपीआर ने राजनीति दलों के लिए करोड़ो रुपए का चंदा इकट्ठा किया है। इस दौरान पता चला था कि इसी चंदे के नाम पर करोड़ो रुपए की टैक्स चोरी की गई थी।