Mp News: मंत्रियों में स्वच्छता का जुनून, विजयवर्गीय, मेंदोला के साथ मंत्री सारंग ने मंदिर में लगाई झाड़ू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 13, 2024

MP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व PM मोदी देश के सभी मंदिरों में सफाई का अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर में आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने मंदिर की साफ सफाई की है। विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला दोनों ने मंदिर के प्रांगण में झाड़ू लगाई है। वहीं दूसरी और भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने भी मंदिर में साफ सफाई की।

बता दें इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने स्वच्छ भारत अभियान के दौरान साई मंदिर और गोशाला के आसपास साफ सफाई की है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि ये हम सबके लिए सौभाग्य का दिन है की 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला स्थापित होंगे। भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि PM मोदी के आवाहन पर अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिरकी प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल की नरेला विधानसभा के सभी मंदिरों में स्वच्छताका अभियान चलाया जा रहा है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा।