Republic day : मंत्री सिलावट ने बच्चों को खिलाया खाना, स्कूली बैग और कापियां भी बांटी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 26, 2023

इंदौर : जिले में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत आलू-छोला, पूरी, खीर, लड्डू आदि परोसा गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात पोलोग्राउंड स्थित शासकीय अहिल्या आश्रम शासकीय विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से मध्यान्ह भोजन परोसा।

बच्चों को लड्डू खिलाए और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। मंत्री सिलावट ने बच्चों को स्कूली बैग, कापियां, कम्पास, टिफिन, पेन, पेंसिल, गर्म टोपी आदि भी वितरित की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है। सीएम राइज स्कूल योजना के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।