बच्चों की मौत पर सिलावट ने जताया दु:ख

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 7, 2021
Tulsiram Silawat

इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने धरमपुरी के निकट ग्राम धनखेड़ी में तीन बच्चों की मौत पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत शासन से चार-चार लाख रूपये की सहायता दिलाये जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए हैं।

मंत्री श्री सिलावट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर पहुंच कर समुचित कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि सांवेर थाने के अंतर्गत धरमपुरी चौकी क़े समीप ग्राम धनखेड़ी में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।