मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केरल में बहनों से किया संवाद, पदयात्रा का शुभारंभ कर विशाल आमसभा को किया संबोधित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 24, 2024

केरल दौरे पर मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी शनिवार को केरल दौरे पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण राज्य केरल के एर्नाकुलम में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की।
श्री विजयवर्गीय ने सर्वप्रथम केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित बहनों से संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, आजादी के अमृत काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश नारी सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोदी जी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बहनों को सुगमता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम में बहनों—भाईयों और भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्यों से मिलकर आनंद की अनुभूति हुई। यहां के परिवार जनों का प्रेम अप्रितम है। उनके आतिथ्य से मन प्रसन्नता से भर गया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केरल में बहनों से किया संवाद, पदयात्रा का शुभारंभ कर विशाल आमसभा को किया संबोधित

पदयात्रा का किया शुभारंभ 

इसके पश्चात् श्री विजयवर्गीय जी ने एर्नाकुलम के ही राजेंद्र मैदान में ‘पदयात्रा’ का शुभारंभ कर स्थानीय जनों से भेंट की। उत्साह से लबरेज इस पदयात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के समर्थन में अनेक परिवार जनों की उपस्थिति रही। श्री विजयवर्गीय जी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की संकल्पना के अनुरूप आत्मनिर्भर केरल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।