मेट्रो मैन ई.श्रीधरन केरल चुनाव से पहले थामेंगे ‘कमल’, होंगे BJP में शामिल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 18, 2021

केरल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नए लोगों को साथ जोड़ रहा हैं। ऐसे में देश के ‘मेट्रो मैन’ कहलाने वाले ई. श्रीधरन का नाम भी इसमें जोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। इस बात की जानकारी बीजेपी की ओर से दी गई है। कहा गया है कि 21 फरवरी को ई. श्रीधरन भाजपा में शामिल होंगे।


वहीं केरल भाजपा के प्रमुख के. सुरेंद्रण की ओर से एक बयान दिया गया जिसमे उन्होंने कहा है कि बीजेपी जल्द ही राज्य में विजय यात्रा की शुरुआत करेगी। जिसके दौरान ई. श्रीधरन पार्टी की सदस्यता लेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने के पीछे ई. श्रीधरन की ही मेहनत को श्रेय दिया जा रहा है।

इसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण, पद्म श्री जैसे बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है। बता दे, दिल्ली मेट्रो के अलावा, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो समेत देश के कई बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट में ई. श्रीधरन का योगदान ऐतिहासिक रहा है। एक यही कारण है कि उन्हें भारत का मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है।