दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, आज दस्तक दे सकता है मानसून

Mohit
Published:

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान एनसीआर (मानेसर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा) खतौली, मोदीनगर, हापुड़ (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी / घंटा की गति के साथ हवाओं के बीच हल्की से मध्यम तीव्रता के गरज के साथ बारिश होगी.

दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को कल रात भी राहत मिली. राजधानी और इसके आस पास के इलाकों में गुरुवार को रात में जमकर बारिश हुई. दिनभर झुलसती गर्मी से राहत को हुई बारिश ने लोगों को राहत का अहसास कराया.

आईएमडी ने दक्षिण दिल्ली, हरियाणा के गोहाना एवं रोहतक, उत्तर प्रदेश के रामपुर, चंदौसी, सहसवान और राजस्थान के नागर में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ-साथ 20-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया था.