पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज : सीएम मोहन यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 14, 2024

भोपाल : आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की पांचवीं बरसी है। बता दें कि,  इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।


इस क्रम में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अटल ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे जवानों ने ड्यूटी करते हुए प्राणों का बलिदान दिया था। साथ ही इस बात का संतोष भी है कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर जवानों के बलिदान का हिसाब भी चुकता किया था।”

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की बोलती बंद है। उन्होंने कहा, “दोबारा कभी ऐसा मौका नहीं आए की कोई भी दुश्मन हमारे देश में अव्यवस्था फैलाएं।”