महापौर भार्गव ने गठित टीम के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायजा, 51 चौराहों पर होगा धूमधाम स्वागत

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 26, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में प्रवासी अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ ही निगम स्तर से किये जा रहे विभिन्न कार्यों जिनमें शहर की साज सज्जा, लाइटिंग शहर उत्सवी माहौल का निर्माण, यातायात प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था, सिटी वाईड ब्राडिंग, मीडिया प्रबंधन, सिटी हेरिटेज वॉक एवं भ्रमण, जल संबंधित व्यवस्था, शहर में प्रकाश व्यवस्था, पतंग महोत्सव, सफाई व्यवस्था, वोलेटियर्स, एक्सेस कन्टोल एवं पार्किंग प्रबंधन व्यवस्था आदि की मॉनिटरिंग हेतु महापौर परिषद सदस्यों व पार्षदों के मध्य समिति का गठन किया गया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा एवं नंदकिशोर पहाडिया, निरंजनसिंह चौहान द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मान. प्रधानमंत्री जी व प्रवासी अतिथियों के स्वागत सत्कार हेतु दिनांक 9 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे शहर के चिंहित 51 चौराहो से एक साथ 1 लाख बलून छोडने तथा चौराहो पर रांगोली निर्माण व उत्सवी माहौल में स्वागत कार्यक्रम के संबंध में महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक मे पार्षद सुरेश कुरवाडे, शिखा संदीप दुबे, संध्या यादव, पार्षद प्रतिनिधि महेश जोशी, संजय चौधरी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया, एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव के निर्देशानुसार शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान दिनांक 9 जनवरी को मान प्रधानमंत्री जी के आगमन व प्रवासी भारतीय अतिथियों के स्वागत हेतु शहर के प्रमुख 51 चौराहो पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संगठनों के पदाधिकारियो के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभांति हितग्राहि भी उपस्थित रहेगे । इसके साथ ही विभिन्न समुदाय द्वारा अपनी पारंपरिक वेशभूषा में चौराहों पर अतिथियों का स्वागत सत्कार भी किया जाएगा।