लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान- अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाजवादी पार्टी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 19, 2023

नई दिल्ली। देश में एक तरफ साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है और अभी साल 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टी सक्रिय नजर आ रही है। एकजुटता के लिए बेंगलुरु में कल विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमे विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी ‘INDIA’ रखा है। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में हुई बैठक के जवाब में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की कल अहम बैठक हुई। बैठक में एनडीए की 38 सहयोगी पार्टियों ने हिस्सा लिया।

इन सबके बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) समेत 9 बड़े दल ऐसे है जो न तो INDIA में है और नाही NDA में शामिल हुए है। बुधवार को बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी 2024 में अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। जातिवादी दलों के साथ गठबंधन कर रही है। मगर हम अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगें।

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान- अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाजवादी पार्टी

बेंगलूरू में विपक्षी दलों की बैठक के बीच महागठबंधन का नाम INDIA रखा गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ जुटे और 2024 के लिए नया गठबंधन बनाया। इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा- 9 साल में केंद्र सरकार ने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा। TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और सोच के खिलाफ है। ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व में जुटे NDA ने 38 दलों के साथ होने का दावा किया है।

जेडी (एस), शिरोमणि अकाली दल (SAD), बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP), बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS), YSRCP (वाईएसआरसीपी), इंडियन नेशनल लोक दल (INLD), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIDUF) ये ऐसे दल है जो न तो NDA में और न INDIA में शामिल हुए है।