वैष्‍णो देवी मंदिर में भीषण आग, कैश काउंटर जलकर खाक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 8, 2021

कटरा : जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दे कि वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में भीषण आग लगी है, जिससे कैश काउंटर पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चूका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग की घटना वैष्णो देवी स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक की बताई जा रही है।

हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। आग की लपटें इतनी भयानक थी की भैरो घाटी तक दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

वैष्‍णो देवी मंदिर में भीषण आग, कैश काउंटर जलकर खाक

आग लगने से इमारत को काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के बाद के दृश्यों से पता चला कि यह लगभग पूरी तरह से जल चुका था। आग शाम करीब 4.15 बजे लगी और शाम 5 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि शुरुआती अलार्म वहां तैनात सीआरपीएफ कर्मियों ने बजाया था।