दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 29, 2023

दिल्ली  : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि जिसके गब्बर कई किलोमीटर से देखे जा सकते हैं मौके पर फौरन आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।


बताया जा रहा है कि जिस सेड में आग लगी है वहां पर टमाटर रखे जाते हैं। आग का भयानक रूप देखकर दमकल अधिकारी भी हैरान रह गए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि 5:30 बजे के लगभग आग की सूचना दमकल को मिली।