राजस्थान में सामूहिक हत्याकांड, 6 महीने की मासूम सहित 4 की गला काटकर हत्या, फिर आग के हवाले किया

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 19, 2023

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जोधपुर में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर शव जला दिए गए। पुलिस ने बताया कि एक पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची का गला काटकर हत्या की गई है। जोधपुर की ओसिंया तहसील के चौराई गांव में हुई इस खौफनाक वारदात ने लोगों को दहला दिया है।


यहाँ 6 महीने की मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों को मारकर जला दिया गया। सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं। आरोपियों ने पूरे परिवार की सोते समय हत्या कर दी। हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा। बुधवार सुबह वारदात का पता लगने से गांव में सनसनी फैल गई। पुरे गांव में मातम छा गया है।

घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीण। गांववालों ने ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है। यह वारदात जोधपुर के ओसियां उपखंड के चेराई गांव की है।