गणतंत्र दिवस पर गलवान घाटी के शहीदों के नाम होगा खास सम्मान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021

15 जून को लद्दाख सीमा पर चीन के साथ गलवान घाटी के संघर्ष में भाग लेने वाले भारतीय सेना के जवानों को इस बार गणतंत्र दिवस पर सम्मान दिया जायेगा। पिछले साल गलवान घाटी में अचानक हुए हमले में भारतीय सेना के जवानों ने अपने प्राणो को देश के लिए न्योछावर क्र दिया था। चीन के साथ हुई इस हिंसक भिड़ंत में कर्नल बी. संतोष बाबू और उनके साथ 19 जवानो ने अपनी जान पर खेलकर चीन को भारत घुसने से रोक दिया था।

इस गलवान घाटी में शहीद हुए जवानो के लिए बिहार रेजिमेंट से सैनिकों की वीरता का सम्मान करने की मांग करते हुए भारतीय सेना ने संघर्ष में भाग लेने वाले सेना के जवानों के लिए परमवीर चक्र-श्रृंखला के वॉर मेडल की सिफारिश की है। बता दें कि गलवान घाटी में चीन को मात देने वाले भारतीय सैनिको के सम्मान में एक स्मारक बनाया है और इसमें सभी शहीद जवानो के नाम है साथ इस स्मारक का नाम ‘गैलेंट्स ऑफ गलवान’ रखा गया है। साथ ही स्मारक में इस ऑपरेशन ‘स्नो लेपर्ड’ में भारतीय सेना के जवानो की वीरता का उल्लेख किया गया है।