15 जनवरी को मनेगा आर्मी डे, गलवान में शहीद हुए जवानो का होगा सम्मान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 14, 2021

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश में आर्मी डे मनाया जाने वाला है जो की हर वर्ष की 15 जनवरी को मनाते है। 15 जनवरी 1949 को इसी दिन भारत के पहले जनरल के एम करियप्पा ने देश की सेना की बागडोर संभाली थी जो की भारत देश के लिए बड़े गर्व की बात है, क्योंकि इससे पहले भारतीय सेना का नेतृत्व ब्रिटिश कमांडर कर रहे थे। आजादी के बाद यह इंडियन आर्मी के लिए एक सुनहरा दिन साबित हुआ था।

आर्मी डे के अवसर पे हर वर्ष परेड होती है और इस बार इस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को दिल्ली के जनरल करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित की गई है। इस मौके पर सेना ने अपने साजो-सामान का प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही इस परेड के दौरान पिछले साल गलवान घाटी में चीन के साथ लड़ाई में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले तीन शहीद जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया।

भारतीय सेना हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है। इस बार 15 जनवरी को देश 73वां सेना दिवस मना जा रहे हैं जिसके लिए भारतीय सेना ने सेना दिवस से पहले ही बुधवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड आयोजित की गई और इस रिहर्सल परेड में सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे है।बता दें कि पिछले साल 15 जून को लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जिन्हे इस परेड में सम्मान दिया।