दिल्ली- NCR के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाश जारी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 1, 2024

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एमिटी और मदर मैरी के कई परिसरों सहित दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में कम से कम छह स्कूलों को बुधवार सुबह बम हमले की धमकी वाले ईमेल मिले। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराया जा रहा है और दिल्ली पुलिस परिसर की गहन तलाशी ले रही है।एक बम पहचान इकाई, बम निरोधक दल और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम को स्कूलों में भेजा गया है, जहां वे तलाशी अभियान चला रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। तलाश जारी है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मयूर विहार के मदर मैरी, एमिटी साकेत और पुष्प विहार, डीपीएस नोएडा और संस्कृति स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिलीं।

पुलिस ने कहा, आज सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुई थी। स्कूल को खाली कराया जा रहा है, और परिसर की गहन जाँच की जा रही है।