मन की बात: पीएम मोदी ने की जनता से अपील कहा- त्योहार पर मर्यादा में रहें

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 25, 2020

नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मन की बात करते हुए सभी देशवासियों को दशहरे की बधाई दी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है। दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है। उन्होंने ने कहा अभी त्योहार का सीजन आने वाला है। ऐसे में लोग खरीदारी करेंगे।

लेकिन आपको खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखना होगा। साथ ही आप लोग स्थानीय और स्वदेशी सामानों को खरीदें। वही देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं। साथ ही त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें।

सैनिकों के लिए दिये जलाने वाली बात पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं, भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने है, हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आपर भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है, आपके लिए कामना कर रहा है, मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं, जिनके बेटे बेटियां आज सरहद पर है।