Bengal News: ममता ने पीएम मोदी से माँगा इस्तीफा, लगाया यह बड़ा आरोप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 28, 2021

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार बोल गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लंका कांड की तरह बीजेपी सरकार देश को जला रही है। उन्होंने कहा की 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बलाएं और इसका समाधान निकालें।

किसानों को नष्ट करने की तैयारी
ममता बनर्जी ने कहा कि, “बीजेपी आम लोगों के आंदोलन को नष्ट करने की कोशिश करती है। लंका कांड की तरह देश की जलाया जा रहा है। हम लोग विधानसभा से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। जबरन कृषि कानून लागू किया जा रहा है। आंदोलनरत किसानों के साथ हमलोग हैं. मैंने कृषकों के साथ बातचीत की है. वहां सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा था। किसानों पर अत्याचार के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। अंबानी और अदानी के लिए आम लोगों से दाल-भात छीना जा रहा है।”

दिल्ली संभल नहीं रहा है, बंगाल में बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली संभल नहीं पा रहा है और बंगाल में बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है। सारे देश में इस काले कानून का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों देशद्रोही और खालिस्तानी बोला जा रहा है. कृषकों को देशद्रोही प्रमाणित करने की कोशिश की जा रही है. बंगाल में कुछ होने पर हल्ला मचाया जाता है, लेकिन दिल्ली के दंगों को कोई हिसाब नहीं है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि यह कानून वापस लें.”