ममता बनर्जी ने जोड़े हाथ बोलीं- इस तरह बेइज्जती क्यों कर रहे? फिर भी अपनी मांगों पर अड़े रहे डॉक्टर

Ravi Goswami
Published:

डॉक्टर रेप-मर्डर का मामला पश्चिम बंगाल में तूल पकड़ता ही जा रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स को सीएम ममता बनर्जी मनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए।

जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले को लेकर जारी है। पिछले 33 दिनों से हड़ताल पर बैठे डॉक्टर अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे डॉक्टर सीएम आवास के अंदर नहीं गए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हाथ जोड़कर कहा की इस तरह बेइज्जती क्यों कर रहे हैं?

ममता बनर्जी से उनके आवास पर मिलने गए जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की, लेकिन इसके लिए सीएम तैयार नहीं हुईं। इसके बाद आवास के दरवाजे पर खड़े जूनियर डॉक्टरों से ममता बनर्जी ने बात की। उन्होंने कहा कि आप सभी 2 घंटे से बारिश में खड़े हैं। मैं आप सभी का इंतजार कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते।