UP के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत अन्य घायल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 18, 2024

उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा गोंडा से 30 किलोमीटर दूर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बचाव दल गोंडा से रवाना हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।


एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई

ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं।

डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, गोंडा जंक्शन से आगे झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले 12 डिब्बों में से एसी कोच के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर होते हुए डिब्रूगढ़ जा रही थी। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस घटना से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया है। असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।