जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, PM मोदी ने दी खुली चेतवानी, नहीं बचेगा एक भी आतंकवादी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: April 22, 2025

Pahalgam Terror Attack: आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। जबकि पुलिस की त्वरित जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी भी घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक उग्रवादी समूह, द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF), ने ली है, जो कश्मीर में आतंक का नया चेहरा बन चुका है।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, PM मोदी ने दी खुली चेतवानी, नहीं बचेगा एक भी आतंकवादी

इस बीच, अमित शाह ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “मैंने पीएम मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। वे सभी एजेंसियों के साथ तुरंत सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र श्रीनगर रवाना होंगे।”

आतंकियों का खात्मा तय, PM मोदी ने दिया कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित लोगों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस घिनौने हमले के दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी—उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है और इस घटना के बाद हमारा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, अमित शाह ने किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन बेहद आहत है। जिन परिवारों ने इस क्रूर हमले में अपने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस नृशंस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा—उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। इस घटना की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दे दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि घटना को लेकर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। साथ ही, सभी एजेंसियों के साथ त्वरित सुरक्षा समीक्षा के लिए वे शीघ्र ही श्रीनगर रवाना होंगे।