जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबालों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्‍कर कमांडर समेत 2 आतंकी किए ढेर

Mohit
Published:

सुरक्षाबलों को जम्‍मू कश्‍मीर में आज यानी मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार ढेर कर दिया है. जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार इनमें से एक पाकिस्‍तानी आतंकी था. वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही अभी तक मुठभेड़ जारी है.

आईजी विजय कुमार का कहना है कि “लश्‍कर का टॉप कमांडर अबरार सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में बताया था कि उसने अपनी एके 47 रायफल एक घर में छिपाई हुई है. जब सुरक्षाबल एके 47 को बरामद करने घर में घुसे तो उसके साथी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.”