अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेंबर में छिपा रखी थी शराब

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 27, 2021

दिनांक 27/02/2021:  आज इन्दौर कलेक्टर के आदेशानुसार राजनारायण सोनी सहायक आयुक्त आबकारी इन्दौर के निर्देशानुसार राजीव व्दिवेदी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं संतोष सिंह कुशवाह सहायक जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में वृत छावनी में देवेन्द्र पिता कैलाश निवासी शांति नगर के रिहायशी मकान पर दविश देकर देशी मदिरा मसाला के 21पाव जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी धारा 34 ( 1) क के तहत प्रकरण कायम किया गया। शांति नगर में निर्माण धीन कालोनी में सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर खुले चेम्बरो से पांच पेटी देशी मसाला शराब कुल 225पावजप्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी धारा 34 (1)क का प्रकरण कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया।जप्त शराब 24750/-कुल कीमत। कार्यवाही में राजीव मुद्गल सहायक जिला आबकारी अधिकारी व प्रियंका शर्मा उप निरीक्षक के साथ आरक्षक भगवान दास बिरला एवं सुरेश चौबे नगर सैनिक का विशेष योगदान रहा