प्रयागराज में बड़ा हादसा, इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 15 की हालत खराब, 2 की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2020

प्रयागराज में एक बड़ा हादसा होने ही बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है की प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में कल रात एक ऐसा हादसा हुआ जिससे कई लोगों की जान खतरे में बनी हुई है। इस प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है जिसकी वजह से दो अफसरों की जान चले गई है वहीं अभी तक 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। जिन दो अफसरों की मौत हुई है उनके नाम है वीपी सिंह और अभयनंदन। वहीं जिनकी तबियत ख़राब है उन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


जानकारी के अनुसार, इस गैस का रिसाव यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को देर रात 11 बजे प्रागराज के फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। इस दौरान मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे। लेकिन वह खुद इसमें बुरी तरह फंस गए। जिसके बाद वहां पर अभिनंदन पहुंचे लेकिन वो भी इसमें झुलस गए। जिन्हें कुछ अफसरों ने बाहर निकाला लेकिन कर्मचारी भी कमजोर पड़ गए।

आपको बात दे, वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।