दान में प्राप्त बाईपैप मशीन व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का रिकॉर्ड संधारित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 15, 2021

उज्जैन : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल की सेकंड वेव के दौरान सांसद , विधायक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं व विशेष व्यक्तियों द्वारा विभिन्न आवश्यक चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को भेंट किए गए। जिनका स्टॉक रजिस्टर में पंजीकरण करते हुए उन्हें आवश्यकता अनुसार कोविड केअर सेंटर व चिकित्सा संस्थाओं को दिया गया है ।सभी उपकरणों का रिकॉर्ड उपलब्ध है तथा उपकरण भी सुरक्षित हैं ।

डॉ खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 के दौरान 57 बाइपेप मशीन उपलब्ध थी जिसमें 47 मशीन विभिन्न संस्थाओं एवं कोविड-19 केअर सेंटर को प्रदान की गई है। शेष मशीन भंडार में उपलब्ध है। इसी प्रकार 10 सीपेप मशीन भी विभाग के पास उपलब्ध थी जिनको आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अस्थाई रूप से आवश्यकता अनुसार स्थापित किया गया है। कोरोना काल का समय समाप्त होने के उपरांत इन मशीनों को पुनः वापस प्राप्त किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर वाले विभाग के पास 207 उपलब्ध थे इनमें से 166 विभिन्न संस्थाओं , कोविड-19 केअर सेंटरों को वितरित कर दिए गए हैं । इनमें से लगभग 151 कंसेंट्रेटर विभाग के ही थे। शेष जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए।

इसी प्रकार से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 9 लीटर वाले भी विभाग के पास 18 उपलब्ध थे इनमें से 13 विभिन्न संस्थाओं को वितरित किए गए हैं , शेष विभाग के पास उपलब्ध है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 लीटर वाले 320 उपलब्ध थे इनमें से 242 विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं व कोविड-19 केअर सेंटर को वितरित कर दिए गए हैं। शेष विभाग के पास उपलब्ध है । इन कंसेंट्रेटर में से कुछ जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए थे।

इसी तरह कोविड-19 के दौरान जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं से पल्स ऑक्सीमीटर ,थर्मामीटर प्राप्त हुए थे जिनको विभिन्न संस्थाओं एवं कोविड केयर सेंटर को प्रदान किया गया है. डॉ खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त सामग्री के अलावा छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भी विधायक व सांसद निधि से खरीदे गए जिनका वितरण माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयम विभिन्न कोविड अस्पताल , कोविड केअर सेंटर व स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया ।