बुद्ध नगर में काढ़ा, मास्क, सैनिटाइजर वितरण के साथ मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

Akanksha
Published:

आनन्द गोष्ठी ने आज गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती पर कोविड सुरक्षा अभियान के पहले चरण का समापन अम्बेडकर विचार मंच एवं तरुण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ संरक्षक गोविन्द मालू के नेतृत्व में बुध्द नगर बस्ती में बच्चों को एनर्जी ड्रिंक और चोकोज वितरित कर और नागरिकों को काढ़ा और मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर किया. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू हुआ था जो एक माह तक चलेगा. एनर्जी ड्रिंक के 2 लाख पैकेट शहर के हर हिस्से में बांटे.

बुद्ध नगर में काढ़ा, मास्क, सैनिटाइजर वितरण के साथ मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

इस अवसर पर गोविन्द मालू ने बच्चों से आग्रह किया कि वे एस एम एस कर अपने माता पिता और परिवार जन को एस एम एस अपनाने याने सोशल डिस्टेंसिंग (एस),मास्क (एम), सेनेटाईजेशन(एस) को अपनाने के लिए मोबाइल से आव्हान करें. सैकड़ो बच्चों ने संकल्प लिया, घर से निकलो एस एम एस अपनाओ की अपील करेंगें. प्रारम्भ में श्री मालू ने गांधीजी, शास्त्रीजी, अम्बेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सचिन वाघ, विशाल देशपाण्डे, रवि शर्मा, चिराग काबरा, दिनेश वानखेड़े, अशोक निम्बालकर, नवीन वाघ उपस्थित थे.