महाराष्ट्र: बदलापुर में जहरीली गैस लीक होने से मचा हड़कंप, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 4, 2021

महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात एक फैक्टरी में गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया. ​गुरुवार रात 10.22 बजे गैस रिसाव की घटना हुई. इसके बाद आसपास रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और उसने 11.24 बजे गैस रिसाव पर काबू पाया. ठाणे नगर निगम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ है.

ऐसा बताया गया कि कुछ लोगों को उल्टी तक हो गई और कुछ लोगों की जी मिचला. ये गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ. यह कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन हिहाइड्रेड को मिलाती है.

हालांकि आवश्यक तापमान को नियंत्रित करने की वजह से गलती से रिएक्टर से हवा का रिसाव हो गया. ऐसा बताया गया कि यह गैस जहरीली नहीं है लेकिन इसके रिसाव से सांस लेने में दिक्कत आ जाती है. इससे शरीर की त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचता है.