Maharashtra: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र के मंत्री और विधायक, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 1, 2022
Corona

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया है कि, “काफी बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं. अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं.”

पवार ने आगे कहा कि, “यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही, तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए. हमने विधानसभा सत्र को हाल में छोटा कर दिया. अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है.”