महाराष्ट्र : 100 करोड़ की वसूली के आरोपों से घिरे गृहमंत्री, अपने पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने आज यानी सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया है. बता दे कि मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर उन पर 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया था.

वहीं आज यानी सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. 100 करोड़ों रुपए आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी। हालांकि इस मामले पर सीबीआई तुरंत केस दर्ज नहीं करेगी।

याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुई है, पुलिस से जांच से अपील की गई थी.