महाराष्ट्र: कल्याण की जेल में बड़ा कोरोना विस्फोट, 20 कैदी हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 18, 2021

कल्याण: महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल के 20 कैदी कोविड संक्रमित पाए गए हैं. जेल के अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले इस साल अप्रैल में भी जेल के करीब 30 कैदी संक्रमित पाए गए थे.

उधर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.