महाराष्ट्र: अजित पवार का बड़ा बयान, 2 अप्रैल तक होगी नज़र, नहीं सुधरे हालात तो लग सकता है टोटल लॉकडाउन!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 26, 2021

मुंबई : देशभर में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के करीब 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. पुणे में मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा अगर राज्‍य में जैसी स्थिति चल रही है, वैसे ही हालात रहे तो पूरे महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि उन्‍होंने ये भी साफ किया कि हम राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी.

अजित पवार ने कहा कि “महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. इस मौके पर पवार ने कोरोना की नई गाइलाइन्‍स का भी ऐलान किया. कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना होगा. इसके साथ ही शादी समारोह में एक बार फिर केवल 50 लोगों को ही आने की इजाजत दी जाएगी.”