तैराकी में माहिर युवक, नहीं बचा पाया खुद की जान, डैम में डूबकर हुई मौत, दोस्त के सहारे बचने का किया प्रयास

भोपाल के कलियासोत डैम में नहाने के दौरान करोंद निवासी युवक विशाल नारायण नायडू की डूबने से मौत हो गई, वह दोस्तों के साथ गया था और तैरना केवल उसे ही आता था।

Abhishek Singh
Published:

मंगलवार को भोपाल के कलियासोत डैम में करोंद निवासी 32 वर्षीय युवक विशाल नारायण नायडू की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह शुरू में तैरता हुआ नजर आता है। कुछ समय बाद जब उसकी सांसें तेज चलने लगती हैं, तो वह एक दोस्त से सहारा लेने की कोशिश करता है, लेकिन तभी संतुलन खो बैठता है और पानी में डूब जाता है।

विशाल नारायण नायडू करोंद क्षेत्र में रहकर एक निजी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। हादसे के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ डैम पर गया था। जानकारी के अनुसार, उन चारों में केवल विशाल को ही तैरना आता था।

साथियों ने दी पुलिस को जानकारी

हादसे के बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर की तलाश के बाद विशाल का शव पानी से बाहर निकाला गया।

घटना का वीडियो दोस्तों ने किया रिकॉर्ड

यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे हुआ। विशाल के साथ मौजूद दोस्तों ने इस दौरान एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सामने आया है। 1 मिनट 23 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल पानी में छलांग लगाता है और लगभग 41 सेकंड तक तैरने के बाद अचानक पानी में डूब जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल का एक दोस्त पानी में खड़ा है और विशाल तैरते हुए उसकी ओर बढ़ता है। तभी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा दूसरा दोस्त कहता है, “सांस फूल रही है, उसे पकड़ ले।” यह सुनते ही विशाल पानी में खड़े दोस्त के कंधे का सहारा लेने की कोशिश करता है, लेकिन उसी क्षण वह संतुलन खो बैठता है और डूब जाता है।

दुबई में रह रही बहन लौटी भोपाल

रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि विशाल नायडू एक निजी कंपनी में कार्यरत था और करोंद क्षेत्र में निवास कर रहा था। मूल रूप से वह दक्षिण भारत का रहने वाला था। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उसकी बहन दुबई में रहती है और घटना की जानकारी मिलते ही वह भोपाल के लिए रवाना हो गई है।