MP में यहां बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, हनुमान जयंती पर 50 हजार श्रद्धालु एक साथ लेंगे प्रसादी

उज्जैन के आंबापुरा स्थित जयवीर हनुमान मंदिर में 13 अप्रैल को हनुमान जयंती पर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नगर भोज आयोजित होगा, जिसमें 50,000 से अधिक श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।

swati
Published:

कालों के काल बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा का गवाह बनने जा रही है। यहां हर दिन किसी न किसी धार्मिक आयोजन से शहर की पवित्रता और अध्यात्म और भी गहरा होता है, लेकिन इस बार हनुमान जयंती पर जो आयोजन होने जा रहा है, वह न सिर्फ नगर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। रविवार की शाम, उज्जैन के आंबापुरा स्थित प्राचीन जयवीर हनुमान मंदिर में आयोजित होने जा रहा है मध्यप्रदेश का सबसे विशाल भंडारा, जिसे ‘नगर भोज’ नाम दिया गया है।

13 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर, मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन और महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद नगर भोज की शुरुआत की जाएगी, जिसमें करीब 50,000 श्रद्धालु भगवान जयवीर हनुमान की प्रसादी ग्रहण करेंगे। आयोजक और समाजसेवी सुनील चावंड ने बताया कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से लगातार श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है।

शोभायात्रा से नगर भोज तक पहुंचा आयोजन, हर साल बढ़ती है भव्यता

सुनील चावंड बताते हैं कि इस आयोजन की शुरुआत एक छोटी सी शोभायात्रा से हुई थी। लेकिन बीते 10 वर्षों में इसकी भव्यता और श्रद्धालुओं की भागीदारी में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। आज यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि उज्जैन की संस्कृति और सेवा भावना का प्रतीक बन चुका है। हज़ारों श्रद्धालु हर साल इस नगर भोज में भाग लेकर भगवान जयवीर की प्रसादी ग्रहण करते हैं।

इस नगर भोज को खास बनाता है यहां का व्यवस्थित और सम्मानजनक भोजन प्रबंधन। अन्य भंडारों की तरह ज़मीन पर नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को टेबल और कुर्सी पर बैठाकर दाल-बाफले और लड्डू की प्रसादी परोसी जाती है। यही वजह है कि यह आयोजन न केवल भक्ति से जुड़ा है, बल्कि श्रद्धालुओं की गरिमा और सेवा का प्रतीक भी बन गया है।

गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा आयोजन का नाम

इस साल आयोजन की भव्यता को देखते हुए गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को आमंत्रित किया गया है। रविवार को जब 50,000 से अधिक श्रद्धालु एक साथ जयवीर हनुमान की प्रसादी ग्रहण करेंगे, तब इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। यह पूरे उज्जैन और मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात होगी।

60 हलवाई और 600 कार्यकर्ता संभालेंगे व्यवस्था

नगर भोज में प्रसादी बनाने की जिम्मेदारी उज्जैन के प्रसिद्ध हलवाई प्रकाश चावंड और उनकी 60 हलवाई व 30 कारीगरों की टीम पर है, जो पिछले 10 वर्षों से इस आयोजन को सफलता पूर्वक संभालते आ रहे हैं। इस बार लगभग 75 क्विंटल आटा और 400 किलो शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है। भोजन परोसने का कार्य 600 कार्यकर्ताओं की एक टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हनुमानजी को भोग लगाने और महाआरती के बाद प्रसादी वितरण की शुरुआत होगी। आयोजन समिति की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक श्रद्धालु को प्रेमपूर्वक, आदर के साथ भोजन परोसा जाए।