ये कैसी भक्ति! चप्पल पहनकर भगवान शिव को जल चढ़ाते कमिश्नर का फोटो Viral

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 10, 2024

उज्जैन : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता भगवान शिव को जल अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खास बात यह है कि कमिश्नर चप्पल पहने हुए हैं, जबकि उनके साथ खड़े अन्य लोग नंगे पैर दर्शन कर रहे हैं।

यह फोटो- वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कमिश्नर पर आक्रोश व्यक्त किया है और उनसे माफी मांगने की मांग की है। वायरल फोटो में कमिश्नर संजय गुप्ता महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये कैसी भक्ति! चप्पल पहनकर भगवान शिव को जल चढ़ाते कमिश्नर का फोटो Viral

जबकि वीडियो में उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो नंगे पैर दर्शन कर रहे हैं, जो नंगे पैर नजर आ रहे हैं, लेकिन कमिश्नर चप्पल पहने हुए हैं, जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है।