शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला ने उनके निवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें राशन एवं आर्थिक मदद भी दी।
![विनय बाकलीवाल एवं संजय शुक्ला ने गिरफ्तार ठेले वालो के परिजन से मुलाकात की 8](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/06/gg.jpg)
और बेलगाम प्रशासन से अपील की की कम से कम गरीब लोग जो दो वक्त की रोजी रोटी कमा कर मेहनत कर अपना परिवार चला रहे है,उन्हें परेशान ना किया जावे।