विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी, वीडियो जारी कर कहा “भाषाई भूल थी, कर्नल सोफिया, सेना और देश से क्षमा चाहता हूं'”

बीते दिनों मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इस बयान में उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन तक बता दिया था।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Minister Vijay Shah : ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कुमार विजय शाह का माफीनामा सामने आया है। दरअसल शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए भारतीय सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांगी है।

हालांकि इस बार अपने माफीनामे में बिना किंतु परंतु के सीधे-सीधे देश की सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी सहित सभी देशवासियों से हाथ जोड़कर माफी की मांग की है। यह तीसरी बार जब मंत्री विजय साह ने अपने बयान बाजी के लिए माफी मांग रहे हैं।

माफीनामे का वीडियो जारी 

सोशल मीडिया पर अपने माफीनामे का वीडियो जारी करते हुए मंत्री विजय ने कहा कि “पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड में मन दुखी और विचलित था। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर और सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे शब्द से समुदाय, धर्म और देशवासी को दुख हुआ है। यह मेरी भाषाई भूल थी। मेरा मकसद किसी भी धर्म जाति और समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था। ऐसे में अपने भूलवश कह गए शब्दों के लिए मैं पूरी तरह से भारतीय सेना और बहन करनाल सोफिया कुरैशी सहित सभी देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा मांगता हूं। खुद हाथ जोड़कर मंत्री ने सबसे माफ़ी मांगी है।”

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान

दरअसल बीते दिनों मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इस बयान में उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन तक बता दिया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।

मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मंत्री का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद विपक्षी दलों सहित देश की जनता ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि मंत्री ने इससे पहले भी दो बार सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी लेकिन कोर्ट द्वारा भी उनके माफी नामा को स्वीकार नहीं किया गया था।

उन्हें बिना किसी शर्त के माफी मांगने को कहा गया था। कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद आखिरकार मंत्री ने अपना माफी नामा जारी किया है। जहां उन्होंने अपनी बद जुबानी के लिए माफी मांगी है।